13 जनवरी को आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिता को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरु

संध्या में महिला एवं पुरुष दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम खेल भवन परिसर में प्रस्तुत की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:21 PM

खगड़िया. आगामी 13 जनवरी को दंगल प्रतियोगिता गौशाला परिसर स्थित व्यायामशाला के अखाड़े पर होगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर 13 जनवरी को गौशाला स्थित व्यायामशाला के अखाड़े पर दंगल प्रतियोगिता होगी. संध्या में महिला एवं पुरुष दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम खेल भवन परिसर में प्रस्तुत की जायेगी. जिला संस्कृति पदाधिकारी ने जिला का इच्छुक पहलवानों से अपील किया की. जिसमें विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. कला संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि पुराने पहलवान भी मार्गदर्शक के रूप में उपस्थिति होकर अखाड़े पर पहलवान का हौसला बढ़ाएगे. उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version