ज्ञानदीप पोर्टल पर कमजोर व अलाभकारी वर्ग के बच्चों का पंजीकरण 16 तक

ज्ञानदीप पोर्टल पर कमजोर व अलाभकारी वर्ग के बच्चों का 16 जून तक पंजीकरण होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:44 PM

गोगरी. ज्ञानदीप पोर्टल पर कमजोर व अलाभकारी वर्ग के बच्चों का 16 जून तक पंजीकरण होगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व एसएससी डीपीओ को पत्र भेजा है. प्राइवेट विद्यालय में दाखिले में फर्ज वाला रोकने के लिए विभाग में पोर्टल बनाया है. पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा. ताकि भुगतान में आसानी हो पोर्टल से आरटीइ के तहत होने वाले नामांकन की निगरानी की जायेगी. जिलेभर में दर्जनों विद्यालय निबंधित हैं. निजी विद्यालयों में फर्जी नामांकन रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी गांधी पोर्टल पर अनुमंडल सहित जिले के निजी विद्यालयों ने बीते एक जून से ही पंजीयन करना शुरू कर दिया है. विभाग ने विद्यालय स्तर से जिला स्तर तक आवेदन से लेकर राशि भुगतान तक के लिए रोस्टर जारी किया है. पोर्टल पर निजी विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का डाटा अपलोड किया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों का सभी ब्यूरो अपलोड करना है. इसी पोर्टल से आरटीइ के तहत नामांकित बच्चों की निगरानी भी की जायेगी. विद्यालयों को मिलने वाली राशि का देवड़ा भी इस पोर्टल पर अपडेट रखा जायेगा. समग्र शिक्षा कार्यालय के अनुसार दर्जनों निजी विद्यालय को निबंधित किया गया है. प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के नामांकन में रुकेगा फर्जीवाड़ा ज्ञानदीप पोर्टल प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के नामांकन में फर्जी 12 रोकेगा. पिछले साल सितंबर से ही चार साल पहले किये गये नामांकन की सूची और बच्चों के नाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है कि विद्यालय में कौन बच्चे हैं. किस आधार पर दाखिला हुआ. कितनी राशि स्कूलों को मिली यह सब अब ऑनलाइन रहेगा. इस बार समय से बीते एक जून से इस पोर्टल को लाइव करने को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version