प्रतिनिधि, खगड़िया एनएच 31 को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हुई है. शुक्रवार को बलुआही स्थित एनएच-31 की अतिक्रमित भूमि को कई लोगों के चंगुल से मुक्त कराया गया. जेसीबी की मदद से करीब दो दर्जन अस्थायी झोपड़ी/दुकानों को हटाया गया. प्रशासन द्वारा नोटिस तथा दिये गए अल्टीमेटम के बाद भी ये लोग एनएच की जमीन से नहीं हटे. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह एसडीओ अमित अनुराग के नेतृत्व में पूरी टीम बलुआही पहुंच गयी, जिसके बाद एनएच के किनारे अवैध रूप से बनाये ग ये अवैध दुकानें / झोपड़ी को हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. सुबह करीब 8 बजे 10 बजे तक एनएच के एक ओर अवैध संरचनाओं को जेसीबी की मदद से तोड़कर हटाया गया. हालांकि डीएम अमित कुमार पाण्डेय के निर्देश के बाद बीच में अतिक्रमण हटाने का काम रोककर एसडीओ समेत दूसरे पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की ओर रवाना हो गए.
एनएच -31 के दोनों अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इस दौरान एसडीओ के अलावा एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, डीटीओ विकास कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अनुपेष, सीओ ब्रजेश पाटिल, नगर परिषद के पदाधिकारी, आधे दर्जन से अधिक दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित करीब सौ की संख्यां में पुलिस के जवान मौजूद थे.
हीरा टोल से महेशखूंट तक अतिक्रमण हटाने का बना है प्लान
वरीय अधिकारी के आदेश से हीरा टोल से महेशखूंट तक एनएच -31 के दोनों ओर अवैध रूप से कारोबार अथवा अस्थायी निर्माण कराने वालों को यहां से हटाया जायेगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही की जा रही है. सदर अनुमंडल स्थित हीरा टोल से मानसी तक एनएच 31 की भूमि से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी डीएम अमित कुमार पाण्डेय द्वारा एसडीओ को सौंपी गयी है, जबकि गोगरी अनुमंडल में वहां अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा. बताया जाता है कि एनएच की जमीन खाली करने को लेकर एक सप्ताह पूर्व ही करीब 299 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है, दो दिन पहले अंतिम अल्टीमेटम भी दिया गया, लेकिन इसके बाद भी ये लोग नेशनल हाईवे की जमीन को खाली नहीं किया. ——शहरी क्षेत्र के कुछेक वार्ड सहित रहीमपुर पंचायत में आयी बाढ़ के कारण फिलहाल अतिक्रमण अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. क्योंकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रशासनिक सहायता मुहैया कराया अत्यंत जरूरी है. स्थिति सामान्य होने तथा जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद पुनः एनएच-31 की अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
अमित अनुराग, एसडीओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है