घर-घर जाकर स्कूल परिसर में गंदगी नहीं फैलाने का किया जायेगा आग्रह

ध्य विद्यालय आवास बोर्ड, हाजीपुर उत्तर में रविवार को विद्यालय की विधि व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रधानाध्यापक की सामूहिक बैठक हुयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:07 AM

खगड़िया. मध्य विद्यालय आवास बोर्ड, हाजीपुर उत्तर में रविवार को विद्यालय की विधि व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रधानाध्यापक की सामूहिक बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड संख्या 34 के वार्ड पार्षद श्रवण कुमार तथा संचालन प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव ने की. बैठक में विद्यालय परिसर में आसपास के लोगों द्वारा फेंके जाने वाले कूड़ा एवं गंदगी पर रोक लगाने के लिए घर-घर जाकर लोगों से विद्यालय परिसर में गंदगी नहीं फैलाने का निवेदन करने का निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत पोषक क्षेत्र के लोगों से मिलकर इसके लिए आग्रह किया गया. बच्चे ज्यादा से ज्यादा विद्यालय से जुड़े और पूरे समय अवधि तक बच्चे विद्यालय में रुके इसके लिए अभिभावक को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 35 राजकिशोर चौरसिया, वार्ड संख्या 28 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, पंकज कुमार, रविंद्र कुमार, नागेश्वर यादव, सुधीर कुमार, रविंद्र कुमार आनंदी यादव, प्रिंस कुमार, सचिन कुमार, प्रभु नारायण दास, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version