नयागांव रिंग बांध पर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी

लगभग डेढ किलोमीटर का नयागांव रिंग बांध क्षतिग्रस्त हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:10 PM
an image

परबत्ता. गंगा नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आना शुरु हो गया है. परबत्ता प्रखंड तीन तरफ से गंगा नदी से घिरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर रात आंधी तूफान में गंगा नदी के थपेड़ों ने नयागांव रिंग बांध को तहस -नहस कर दिया. लगभग डेढ किलोमीटर का नयागांव रिंग बांध क्षतिग्रस्त हो गया. सोमवार की रात से ही जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण द्वारा युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया गया. इधर सोमवार से रुक रुक कर हो रही बारिश ने कार्य को बाधित कर रहा है. जेई वसंत कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ सौ मजदूर सुरक्षात्मक कार्य में लगे हुए हैं. आगे और मजदूर बढ़ाया जाएगा. बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मजदूरों को रहने की उत्तम व्यवस्था नही होने कारण मजदूर नही टिक पा रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीण से मदद ली जा रही है. दिन रात मजदूर को शिप्ट बनाकर काम लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version