पार्किंग व स्टेकिंग की जमीन पर खुदरा बाजार अवैध, डीआरएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
रोज हजारों की वसूली हो रही है
रेलवे द्वारा पार्किंग व स्टेकिंग के लिए आवंटित जमीन पर कुर्सी व शेड डाल कर खुदरा बाजार लगाने पर बिफरे डीआरएम, अधिकारियों की लगायी क्लासठेकेदार ने स्थानीय रेल अधिकारियों से सांठगांठ कर अधिकांश जमीन पर कुर्सी व शेड डाल कर खोल दिया बाजार, अब खुल रही गड़बड़ी की गांठेंखगड़िया. रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग व स्टेकिंग के नाम पर दर्जनों खुदरा दुकान खोल कर बाजार लगाने के मामले में सोनपुर डीआरएम ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं. डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि पार्किंग व स्टेकिंग में खुदरा दुकान लगाने का कोई प्रावधान नहीं है. मंडल रेल प्रबंधक श्री सूद ने कहा कि पार्किंग व स्टेकिंग के लिए दी गयी जमीन पर कुर्सी व शेड डाल कर खुदरा बाजार लगाना अवैध है. पूरे मामले मे जांच कर कार्रवाई का निर्देश सीनियर डीसीएम को दिया गया है. रेलवे द्वारा किये गये करार में पार्किंग में साइकिल, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, दो, तीन, चार पहिया वाहन, ट्रक, बस आदि वाहनों की पार्किंग व वस्तुओं का संग्रह व स्टेकिंग में क्रमबद्ध ढेर, टाल, चट्टा एवं अन्य वस्तुओं का संग्रह व थोक बिक्री किये जाने का प्रावधान है. इसमें खुदरा दुकान खोलकर बाजार लगाने पर पाबंदी है. लेकिन खगड़िया में स्थानीय रेल अधिकारियों से सांठगांठ पार्किंग व स्टेकिंग की जमीन पर खुदरा बाजार खोल कर रोज हजारों की वसूली हो रही है. इधर, प्रभात खबर में छपी खबर पर डीआरएम द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश बाद मंडल मुख्यालय की आंखों में धूल झोंक कर स्थानीय रेल अधिकारियों से सांठगांठ कर पार्किंग व स्टेकिंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा अवैध बाजार को वैध बनाने के खेल पर पानी फिर गया है. मिली जानकारी अनुसार रेलवे द्वारा पार्किंग व स्टेकिंग की व्यवस्था करने के पीछे उद्देश्य यह था कि मुख्य बाजार राजेन्द्र चौक सहित बाजार में आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कर जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके.
कुर्सी व शेड डाल दर्जनों खुदरा दुकानदारों को जगह किया आवंटित
रेलवे से हुए करार के मुताबिक जब पार्किंग व स्टेकिंग के लिए दी गयी जमीन पर खुदरा दुकानदारी अवैध है तो फिर ठेकेदार द्वारा इतने दिनों से खुदरा बाजार कैसे लगाया जा रहा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि ठेकेदार द्वारा खुदरा बाजार लगाने के बारे में स्थानीय रेल अधिकारियों को जानकारी नहीं हो, करार को ताक पर रख कर कुर्सी व शेड डाल कर दुकान आवंटित हो गया, खुदरा बाजार खुल गया, रोज हजारों वसूली हो रही हो और स्थानीय रेल अधिकारियों को खबर नहीं लगी हो. लेकिन सब जानते हुए भी अब तक चुप्पी साधने के पीछे क्या राज है, इस बारे में चर्चा का बाजार गरम है. अब डीआरएम द्वारा पार्किंग व स्टेकिंग के नाम पर चल रहे खेल को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिये जाने के बाद खुदरा बाजार लगा कर हजारों रुपये की अवैध वसूली के सारे मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे.पार्किंग व स्टेकिंग के लिए दी गयी जमीन पर खुदरा बाजार लगाने की जानकारी मिली है. फोटोग्राफ्स में गड़बड़ी दिख रही हैृ. ठेकेदार को आवंटित रेलवे की जमीन पर किसी भी प्रकार की खुदरा दुकानदारी अवैध है. सीनियर डीसीएम को कार्रवाई का आदेश दिया गया है. ठेकेदार को करार के प्रावधान का हर हाल में पालन करना करना होगा.
– विवेक भूषण सूद, डीआरएम सोनपुर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है