प्रभारी मंत्री ने जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की

विकास योजनाओं की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:48 PM

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शहर की सड़कों पर जलजमाव से की स्थिति से कराया अवगत

फोटो.23 केप्सन. प्रभारी मंत्री को पौधा भेंट करते डीएम अमित कुमार पांडे.

खगड़िया. सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के मंत्री सह-प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक हुयी. बैठक से पहले डीएम अमित कुमार पांडेय ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया. फिर बैठक में उपस्थित पदाधिकारी का बारी-बारी से परिचय के साथ उनके विभागीय कार्य की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में गोगरी पार्षद द्वारा गोगरी अस्पताल में डॉक्टर की संख्या को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है. शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों में बालिका के शौचालय की मांग की गयी. वहीं नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शहर में सड़कों पर जल-जमाव से आमलोगों को हो रही परेशानी, आगंनबाड़ी केंद्र से अतिक्रमण हटाने एवं प्राइवेट भवन में चल रहे आंगनबाड़ी के लिए जमीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. बैठक में उपस्थित अन्य प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर कार्य में गति लाने के निर्देश दिये. बैठक में सांसद राजेश वर्मा, सदर विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल, उप विकास आयुक्त डाॅ प्रीति, अपर समाहर्ता आरती, अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग सहित अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी विभाग के अभियंता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version