19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख विद्युत इंजीनियर हाजीपुर ने अलौली-खगड़िया के विद्युतीकरण कार्य का लिया जायजा

प्रमुख विद्युत इंजीनियर हाजीपुर ने अलौली-खगड़िया के विद्युतीकरण कार्य का लिया जायजा

खगड़िया. अलौली-खगड़िया रेलखंड पर इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीएड) राजेंद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को निरीक्षण किया. समस्तीपुर रेल मंडल व हाजीपुर के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं अधिकारियों ने अलौली-खगड़िया स्टेशन के निर्माण कार्यों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. सड़क मार्ग आये अधिकारी खगड़िया स्टेशन पर मौजूद स्वचालित निरीक्षण यान के अलावा डीजल इलेक्ट्रिक इंजन सहित तीन बाली विशेष ट्रेन से अलौली रवाना हुये. वहां पर उन्होंने करीब एक घंटे तक स्टेशन व प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया. वर्षों बाद अलौली क्षेत्र वासियों के लिए रेल को लेकर फिर एक बार नयी आस जग गयी है. मालूम हो कि शनिवार की दोपहर नये रेल ट्रैक पर इलेक्ट्रिक लाइट इंजन दौड़ायी गयी. मुख्य विद्युत इंजीनियर हाजीपुर के राजेंद्र कुमार चौधरी तथा मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण के रामसूरत सिंह शामिल थे. अधिकारियों ने इंजन को पूरा फिट बताया, रेलवे विद्युत सप्लाई में कहीं भी किसी प्रकार की कमियों को खारिज कर दिया, कहा कि विद्युत सप्लाई नियमित रूप से की जा रही है. सभी जगहों को बारीकी से जांच कर ली गयी है. अब इस नये रेल ट्रैक पर खगड़िया-अलौली के बीच बिजली से चलने वाली रेलगाड़ी ही दौड़ेगी, निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर राम सूरज सिंह, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अमित कुमार, विद्युत वितरण इंजीनियर संजय कुमार, विद्युत इंजीनियर समस्तीपुर संजय कुमार पासवान, सीसेई वायु नंदन मिश्रा, राजेश कुमार राज, अमरजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक हाजीपुर रंधीर कुमार सिंह, निरंजन इंटरप्राइजेज के ठेकेदार राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें