दिन व रात के तापमान में वृद्धि मौसम में बदलाव के संकेत
दिन व रात के तापमान में वृद्धि मौसम में बदलाव के संकेत

गोगरी. अनुमंडल व आसपास के इलाके में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जाएगा. बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि गुरुवार को अनुमंडल सहित जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यह संकेत देता है कि धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है और आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हवा की दिशा में बदलाव पुरवा का प्रभाव मंगलवार को जिले में पछुआ हवा 6-12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी, जिससे हल्की ठंडक बनी महसूस की गयी थी. हालांकि, बुधवार से हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिला पछुआ हवा की जगह पुरवा हवा चली, जिससे आर्द्रता में वृद्धि हो गयी है और मौसम में नमी बढ़ गयी है. बुधवार को दिन में काफी गर्मी महसूस की गयी. वह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव का असर कृषि और जनजीवन पर भी देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है