15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने बिहार के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को समाज के प्रथम पंक्ति में लाया:जिलाध्यक्ष

राजद ने बिहार के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को समाज के प्रथम पंक्ति में लाया:जिलाध्यक्ष

खगड़िया. राजद गोगरी प्रखंड व नगर इकाई की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकर्ता संवाद को लेकर विचार-विमर्श किया गया. 19 अक्टूबर को तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के संवाद करेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार व संचालन जिला सचिव लड्डू रजक ने किया, जबकि गोगरी नगर बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आकर्षण चौरसिया व संचालन जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव ने किया. जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि खगड़िया में राजद मजबूत है. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पंचायत स्तर से बूथ स्तर कार्यकर्ता सजग हैं. बस लोगों को यह बताना है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं जो कहते वो करते हैं. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि खगड़िया जिला में गंगा, गंडक, कोशी के जलस्तर बढ़ने से कई गांव के लोग अपने घर छोड़कर पलायन कर ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं, लेकिन अभी तक उनलोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं किया गया है. डबल इंजन की सरकार में एनडीए के सभी नेता सत्ता सुख में मस्त हैं. बिहार में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे आमजन भूखे प्यासे रहने को मजबूर हैं. राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी है जो बिहार के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को समाज के प्रथम पंक्ति में लाने का काम किये हैं. बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार रहते भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका. मौके पर जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष अबू मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, मानसी नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद पप्पू सुमन, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें