सभी वर्ग के लोगों के हक व अधिकार के लिए लड़ती है राजद: जिलाध्यक्ष

सभी वर्ग के लोगों के हक व अधिकार के लिए लड़ती है राजद: जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:23 PM

खगड़िया. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बेलदौर विधानसभा चौथम प्रखंड के धुतौली मालपा पंचायत में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ दीपक कुमार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलायी. इनके साथ सभी वर्गों के सैकड़ों लोगों को भी सदस्यता दिलायी. सदस्यता दिलाने के बाद उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है. बिहार के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है. राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के दबे कुचले शोषित पीड़ित, गरीब, मजदूर, किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार दिलाने के साथ-साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के ही तरह नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. तेजस्वी जो कहते हैं वह करते हैं. उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी, तो हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने यह घोषणा किया है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर सभी महिलाओं को 2500 रुपये का महीना दिया जायेगा. निःशक्तजन पेंशन के तहत हर महीने मिलने वाले 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर देंगे. तेजस्वी ही आयेंगे तो हमें महंगाई के जाल से निकालेंगे. सदस्यता अभियान में राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, राजद नेता अभिजीत सिंह उर्फ सोनू, सुमित कुमार, विक्रांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version