बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर तैयारी कर रही रालोजपा:पशुपति
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर तैयारी कर रही रालोजपा:पशुपति
खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले रालोजपा का संगठन पूरी तरह से मजबूत किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती की जिम्मेवारी दी गयी है. बिहार के 243 सीटों पर तैयारी की जा रही है. उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने रांको बीएड कॉलेज परिसर में स्थित पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा के आवास पर कही. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा का नैहर उनके प्रखंड क्षेत्र अलौली में है. उनका उनसे पुराना पारिवारिक संबंध है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा के साथ विश्वास घात किया गया था. कहा कि आगामी 21 जनवरी को लेकर रालोजपा चौकीदारों व दफादारों के मांगों को लेकर पटना में महाधरना कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिसमें 25 हजार से अधिक चौकीदार, दफादार व रखवाड़ भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि चौकीदार व दफादार पासवान समाज का आधिपत्य था. जिसे वर्तमान सरकार ने सभी जाति के लिए बहाली करने का निर्णय लिया. मुगल व अंग्रेज काल से पासवान समाज को चौकीदार का जिम्मा दिया जा रहा है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार कुशवाहा, रालोजपा नेता यशराज पासवान, रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है