Road Accident: बिहार के खगरिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. महेशखूंट थाना क्षेत्र एनएच 31 पर चैधा बन्नी के समीप बाइक सवार युवक को अनियंत्रित पिकअप चालक ने रौंद दिया, जिसके कारण युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के बिहट गांव निवासी सौरभ झा बाइक से महेशखूंट जा रहे थे. महेशखूंट पहुंचने से पहले चैधा बन्नी गांव के समीप एनएच 31 पर सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. जिसके कारण बाइक सवार सौरभ झा की घटना स्थल पर मौत हो गयी.
बेगूसराय जिले के बिहट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे युवक
घटना की जानकारी मिलते लोगों की भीड़ जामा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बेगूसराय जिले के बिहट थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक सौरभ झा के परिजनों को दिया. अस्पताल में लोगों की भीड़ जामा हो गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था.
सड़क हादसे में घायल महिला सहित दो लोगों की मौत
मोतिहारी में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में घायल एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों गंभीर रूप से जख्मी थे. महिला का इलाज छतौनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था, जबकि युवक सदर अस्पताल में भर्ती था. संबंधित थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका रानी झा (32) सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना अंगर्तत परसौनी गांव निवासी बलीराम झा की पत्नी थी. वहीं मृत युवक नीतिश कुमार घोड़ासहन थाने के राजवाड़ा वार्ड नम्बर दो निवासी नवलकिशोर महतो का पुत्र था. बताया जाता है कि नीतिश रविवार को घर से बाजार गया था. वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. वहीं सीतामढ़ी परसौनी की रहने वाली रानी झा पकड़ीदयाल में सड़क हादसे का शिकार हो गयी. इलाज के लिए उसे छतौनी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी.