Road Accident: पटना. बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे पानी से भरे नहर में चली गयी. इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. कुछ पुलिसवाले पानी में उतर गए और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
थाना अध्यक्ष ने दिखयी मानवता
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अलौली खगड़िया रोड में संतोष गांव के समीप अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में डूब गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने अपने ड्यूटी के साथ मानवता दिखाया. मौके पर लोग पानी में जाने से डर रहा था, तो खुद वर्दी खोलकर पलटी बस में घुस कर सर्च किया कि कोई यात्री बस में फंसे तो नहीं हैं. इस हादसे में एक यात्री मामूली रूप से जख्मी हुई हैं. एएनएम मेघौना वंदना नाम बताया जा रहा है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब