बलैठा में हो रहा सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों में खुशी
सड़क बनने से ग्रामीणों को बारिश के समय में कठिनाई नहीं होगी
बेलदौर.
प्रखंड के बलैठा पंचायत के नारदपुर गांव में पंचायत के षष्ठी वित्त योजना से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किए जाने से पोषक क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से उत्साहित ग्रामीणों ने बताया कि गत चार दशक पूर्व से उक्त विवादित स्थल पर सड़क नहीं बनी थी, लेकिन लोगों को आवागमन संकट से निजात दिलाने के लिए उक्त स्थल पर पंचायत योजना से पीडब्ल्यूडी पथ से अजय सिंह के दरवाजे तक पीसीसी सड़क बन रही है. इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी पथ से लेकर विलास महतो के घर तक सड़क बनने में विवाद चल रहा था. लेकिन ग्रामीणों के सूझबूझ के कारण विवादित स्थल पर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य संभव हो पाया है. जबकि बारिश के मौसम में आवाजाही करने में उक्त पथ पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस संबंध में मुखिया वीरेंद्र उर्फ कारे सहनी ने बताया कि षष्ठम वित्त योजना से करीब 13 लाख रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी पथ से लेकर अजय सिंह के दरवाजे तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि इसके पूर्व कुछ ग्रामीणों के द्वारा उक्त स्थल पर सड़क निर्माण कार्य करने के दौरान विवाद हुआ था. लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उसका निबटारा करवा कर उक्त सड़क निर्माण कार्य करवाई जा रही है. उक्त सड़क बनने से ग्रामीणों को बारिश के समय में कठिनाई नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है