खगड़िया. राजेंद्र सरोवर के उत्तरी भाग वार्ड संख्या 29 में रहने वाले दर्जनों परिवार के लोगों ने डीएम व एसडीओ तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क निर्माण कराने की मांग की थी. सड़क का निर्माण नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार पटेल ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार के समक्ष परिवाद दायर किया. परिवाद पर सुनवाई करते हुए लोक प्राधिकार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अविलंब सड़क का निर्माण किया जाय. उन्होंने कहा कि यदि पुराने सर्वे में सड़क नहीं भी है. सरकारी भूमि सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध है तो नगर परिषद वार्षिक योजना में उसे शामिल कर अविलंब सड़क का निर्माण कराना सुनिश्चित करें. इस निर्देश के साथ वाद निष्पादित कर दिया. राजेंद्र कुमार पटेल ने 6 जुलाई 2024 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर किया था. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि चूंकि सर्वे में सड़क का उल्लेख नहीं है. इसलिए सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सकता है. लोक प्राधिकार कार्यपालक पदाधिकारी का प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं है. नए क्षेत्रों में यदि नक्शा पारित करवाकर कोई नागरिक अपना घर बनाता है और नगर परिषद द्वारा होल्डिंग एवं अन्य टैक्सों की वसूली नागरिकों से की जाती है तो नागरिक सुविधा उन्हें उपलब्ध करना नगर परिषद की जवाबदेही है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर स्थानीय राजेन्द्र कुमार पटेल, किशोर कुमार रवि, अंजू देवी, सुमन देवी, हरेकृष्ण पाठक, पुष्पम देवी, विजय ठाकुर, अशोक माहतो, प्रकाश सिंह, मंजू लता, विभा कुमारी, मयंक, सीता देवी, संजीव कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह, दीपक पाठक, नवनीत कुमार, पवन कुमार, अंजू सिन्हा, प्रीति रानी, अजीत कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है