खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हत्या हो गयी. अज्ञात अपराधियों ने गोगरी प्रखंड के राटन वार्ड 8 में 55 वर्षीय शमशूल खान की हत्या गोली मारकर कर दी. वहीं शव मिलने के बाद गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और अगुवानी -महेशखूंट मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करती रही. दोपहर एक बजे तक सड़क जाम ही रहा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम
गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी प्रखंड के राटन वार्ड 8 में 55 वर्षीय शमशूल खान की गोली मारकर हत्या के बाद अगुवानी – महेशखूंट मुख्य सड़क को राटन चौक के पास आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया और टायर जलाकर भी विरोध जताया गया. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लोग कर रहे हैं.
ALSO READ: अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव
पुलिस करती रही जाम हटवाने का प्रयास
वहीं सड़क जाम किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित समेत महेशखूंट, गोगरी सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित परिजन को समझाने में लगे रहे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों से जाम हटाने की गुहार की लेकिन दोपहर के 1 बजे तक सड़क जाम ही रहा.
अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, शव बहियार में मिला
मिली जानकारी के अनुसार, राटन वार्ड 8 निवासी 55 वर्षीय शमशूल खान को बुधवार की शाम को किसी ने फोन करके बुलाया था. जिसके बाद वो अपने घर से निकले थे. लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटे जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गयी. इधर, परिजनों को पता चला कि शमशूल का शव बहियार में मिला है. जिसके बाद परिजन दौड़ते हुए वहां पहुंचे तो पाया कि शमशूल को तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से परिजन कर रहे हैं.