पहली बारिश में ही रामपुर के सरपंच टोला की सड़क क्षतिग्रस्त, सड़क बनाने की उठी मांग
प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में पहली बारिश ने सरकारी तंत्र के खोखलेपन को उजागर कर दिया
गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में पहली बारिश ने सरकारी तंत्र के खोखलेपन को उजागर कर दिया. मात्र तीन साल पहले बनी सड़क मामूली बारिश में बहने के कगार पर आ गयी है. बीच में छोटा 50 फीट सड़क ढलायी कर दी गयी है. ताकि पानी ऊपर से नीचे गड्ढा में उस पार बह सके. लेकिन मामूली बारिश ने इस मिट्टी पर बनने वाली पुलिया को ध्वस्त कर दिया है और आने जाने वाले का रास्ता भंग हो जाने के बाद मुखिया कृष्णानंद यादव, सरपंच सहित संयुक्त हस्ताक्षर कर विभाग को पत्र भेजा गया है. लेकिन विभाग द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया है. बताते चलें कि इसे मरम्मत करने के लिए एग्जीक्यूटिव अधिकारी मौखिक रूप से आश्वासन देकर चुपचाप बैठे हुए हैं. जबकि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत रामपुर पूर्वी भाग प्रेमलाल यादव के घर से सरपंच गली होते हुए तांती टोला से जमालपुर तक पीडब्लूडी पथ से तांती टोला तक जाने वाली सड़क 48 लाख 12 हजार रुपये के लागत से बनी है. सड़क संवेदक राणा कंस्ट्रक्शन द्वारा बनी है. रास्ता भंग हो जाने से लोगों में काफी रोष है. सड़क के टूट जाने के बाद ग्रामीणों ने इसे तुरंत मरम्मत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है