सड़कें होंगी अतिक्रमणमुक्त, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की चल रही तैयारी

जल्द ही अनुमंडल स्तर पर ट्रैफिक डीएसपी, नगर परिषद के पदाधिकारी ,सीओ व थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित होगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:17 PM

सड़क से हटेंगी अवैध दुकानें, बेडिंग जोन का होगा निर्माण.

चरणबद्ध तरीके से अलौली, मानसी, चौथम व जलकौड़ा बाजार में भी हटाया जाएगा अतिक्रमण

खगड़िया. नए साल में खगड़िया शहर को स्वच्छ सुंदर व अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरु कर दी गयी. जल्द ही अनुमंडल स्तर पर ट्रैफिक डीएसपी, नगर परिषद के पदाधिकारी ,सीओ व थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित होगी. जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने ,सड़क पर रोजाना लगने वाले अवैध दुकानों को हटाने सहित बेडिंग जोन बनाकर शहर के सौंदर्यीकरण किये जाने की दिशा में ठोस निर्णय फिर कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा. जिसके लिए तैयारी की जा रही है. पहले शहर में माइकिंग फिर सख्ती बरती जाएगी.

जब्त होंगे ठेला, कटेगा चालान

फुटकर व्यापारियों के कारण शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से आमलोगों को निजात दिलाने के पुख्ता-इंतजाम किये जाएंगे. व्यापार स्थल के रूप में तब्दील हो चुके शहर की सड़कों से अवैध दुकानों को हटाने के लिए जल्द ही अभियान चलेगा. सड़कों के पास अवैध रूप से भेडरों द्वारा ठेला लगाने के कारण यातायात बाधित होने की समस्या बनी रहती है. शहर में किये गए अतिक्रमण के संदर्भ में माइकिंग कराने,राजेन्द्र चौक,थाना रोड,स्टेशन रोड में सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करने सहित सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी फिर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

तीन जगह चिह्नित, वहीं शिफ्ट होंगी दुकानें

एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि शहर से अवैध दुकानों को हटाकर पूर्वी केविन ढाला के पास पर्याप्त जगह हैं, यहां फुटकर दुकानदारों को शिफ्ट कराया जाएगा. इसके अलावे विस्कोमान व गायत्री मंदिर के पास भी सड़क किनारे से दुकान हटाकर शिफ्ट कराई जाएगी. शहर की सड़कों पर जाम ई-रिक्शा के कारण भी जाम लगती है. जानकार बताते हैं कि शहर में सैकड़ों ई-रिक्शे चल रहे हैं. राजेन्द्र चौक पर सर्वाधिक जाम लगता है. जाम से मुक्ति के लिए ई-रिक्सा का परिचालन वन-वे करने की भी योजना है. एसडीओ ने कहा कि राजेन्द्र चौक से बलुआही बस स्टैंड तक ई-रिक्सा का परिचालन पूर्वी केविन ढाला, बिस्कोमान के रास्ते होगा. इसी तरह बलुआही बस स्टैंड से राजेन्द्र चौक की ओर आने वाले ई-रिक्सा जेएनकेटी,बेंजामिन चौक होकर पहुंचेगा. जल्द ही वन-वे नियम लागू किया जाएगा.

पहले माइकिंग फिर चलेंगे बुलडोजर

अवैध दुकानों/अतिक्रमण को हटाने के लिए शहर भर में माइकिंग कराई जाएगी. सड़क के किनारे चल रहे अवैध दुकानों को माइकिंग के जरीये चिन्हित स्थल क्रमशः पूर्वी केविन ढाला (आरओबी के नीचे), बिस्कोमान एवं गायत्री मंदिर के समीप ले जाने को कहा जाएगा. आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध एसडीओ ने कार्रवाई किये जाने की बातें कही है.

कहते हैं अधिकारी

शहर को स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा. शहर में अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़कों/सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकान चला रहे फुटकर व्यापारियों को वहां से हटाकर चिन्हित स्थल पर शिफ्ट कराए जाएंगे. यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ई-रिक्सा का परिचालन वन-वे किया जाएगा. चरणबद्ध तरीके से मानसी, अलौली , चौथम एवं जलकौड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाकर आवागमण सुदृढ़ किया जाएगा. जल्द से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इन योजना के क्रियान्वयन की रुप-रेखा तैयार की जाएगी.

अमित अनुराग, एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version