22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से नकदी की लुट

थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ चिह्नित ठिकाने पर छापेमारी करने में जुटे हुए हैं

बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के घोरबथना गांव समीप पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों द्वारा एक फाइनेंस कर्मी से नकदी 60 हजार छिनतई लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते रविवार की देर शाम की बताई जा रही है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी की पहचान बेगूसराय जिले भगवानपुर गांव निवासी नागेश्वर पंडित के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई. इस संबंध में पीड़ित युवक ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित कर्मी के मुताबिक स्वाभिमान माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं एवं गत रविवार की शाम घोरबथना गांव से ऋण वसूली कर बेलदौर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान घोरबथना गांव एवं सुखाय वासा के बीच पूर्व से घात लगाए बाइक पर सवार हथियार से लैस तीन अपराधी रोककर मेरे साथ मारपीट करते हथियार का भय दिखाकर नगदी लूट लिया. वही घटनास्थल से अपराधियों के चले जाने के बाद तत्काल टोल फ्री नंबर 112 पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर तत्काल टोल फ्री नंबर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की लेकिन आसपास के लोग अपराधियों के भय से कुछ भी बताने से परहेज़ कर गए।के पदाधिकारी को सूचना दिया. सूचना पाकर उक्त पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की. लेकिन ग्रामीण अपराधी के डर से कुछ बताने से इनकार कर गए. इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ चिह्नित ठिकाने पर छापेमारी करने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें