खगड़िया में पांच दिनों में दो लोगों की हुई हत्या खगड़िया. अमनी गांव में वर्चस्व स्थापित करने के लिए रोहित राम की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है. गुरुवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगडोव गांव में काली स्थान के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव निवासी रोहित राम की हत्या गोली मारकर कर दी. रोहित की हत्या के बाद सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जामा हो गयी. सदर डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी. सदर अस्पताल में लगी लोगों की भीड़ को पुलिस ने शांत करायी. देर शाम शव का एक्सरे होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. भूमि विवाद को लेकर हत्या की वजह मान रही है पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगडोव में रोहित की हुई हत्या को पुलिस भूमि विवाद मान रही है. लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो वर्चस्व को लेकर रोहित राम की हत्या की गयी है. बताया जाता है कि गांव के ही छबीला यादव के साथ रोहित राम के परिवार के लोगों का विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे के दुश्मन बने हुए थे. एक सप्ताह पहले जेल से निकला था छबीला बीते एक सप्ताह पहले अमनी निवासी बदमाश छबीला यादव मंडल कारा से निकला था. बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट के मामले में छबीला नामजद था. छबीला के विरुद्ध मानसी थाना सहित कई थाना में एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. मृतक रोहित राम के चचेरे भाई प्रत्यक्षदर्शी रणवीर राम ने बताया कि बगडोव काली स्थान के समीप पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने घेर लिया. जिसके बाद छबीला ने रोहित को सीने में गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शी रणवीर राम ने बताया कि रोहित के साथ राज कुमार राम व वह बाइक से बाजार जा रहा था. इसी दौरान छबीला ने घटना को अंजाम दिया. नहीं भागते तो तीन लोगों की हो जाती हत्या प्रत्यक्षदर्शी राज कुमार राम ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश बगडोव में घेर लिया. बदमाशों द्वारा तावड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दिया. लेकिन तीनों भाई तीन ओर भाग गए. छबीला यादव ने रोहित राम को सीने में गोली मार दिया. जिसके कारण घटना स्थल पर रोहित की मौत हो गयी. राज कुमार ने बताया कि पहले भी छबीला यादव द्वारा मारपीट व गाली गलौज किया जाता था. जिसका विरोध रोहित राम करता था. इससे छबीला यादव आक्रोशित रहता था. पांच दिनों में दो लोगों की हुई हत्या व्यवसायी सुजीत की हत्या का मामला सुलझा भी नहीं था की दूसरी हत्या हो गयी. बीते पांच दिनों में दो युवाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बीते 17 अगस्त की शाम नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी अधिवक्ता प्रेम पटेल के पुत्र कारोबारी सुजीत कुमार की हत्या बदमाशों ने रेलवे ढाला पर गोली मारकर कर दी थी. अभी पुलिस हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के कार्रवाई कर ही रही थी कि गुरुवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगडोव गांव में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कहते हैं पुलिस अधिकारी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि अमनी निवासी वैद्यनाथ राम के पुत्र रोहित राम की हत्या मुफस्सिल थाना के बगडोव गांव में हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्रिया घटना का कारण जमीन विवाद प्रतीत हो रहा है. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल जारी है. वृद्धि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है