24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने विभिन्न मामले में 13 लोगों को पकड़ा

सभी लोगों को आरपीएफ में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षित सज्जन कुमार वर्मा द्वारा स्थानीय जंक्शन पर गश्ती के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें ट्रेन में अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचने में दो, स्टेशन के दक्षिणी सर्कुलेटिंग एरिया में नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत के रूप से बाइक लगाने वाले चार, महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले चार, दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले एक व्यक्ति, अलार्म चेन पुलिंग कर अनाधिकृत रूप से ट्रेन रोकने वाले एक व स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने में एक, सीढ़ी पर बैठने से मना करने पर न्यूसेंस क्रिएट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों को आरपीएफ में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

बन्नी में सामुदायिक विकास भवन पर दबंगों ने किया कब्जा

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के बन्नी पंचायत के महदा गांव वार्ड संख्या 13 स्थित सामुदायिक विकास भवन की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को थाना में आवेदन देकर कहा कि गांव के दबंग सुरेंद्र पासवान ने सामुदायिक विकास भवन की जमीन कब्जा कर लिया है. विरोध करने पर धमकी दिया जाता है. ग्रामीण बबलू पासवान, पंच मूसो पासवान, सुजीत पासवान, पूर्व सरपंच रघुवंश पासवान, नवल किशोर सिंह, सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर सामुदायिक विकास भवन को मुक्त कराने की मांग की है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. गलत कार्य करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें