खगड़िया स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से 220 कछुआ पकड़ा

खगड़िया स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से 220 कछुआ पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:44 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने खगड़िया स्टेशन पर अंबेडकरनगर-कामख्या एक्सप्रेस से तस्करी के लिए यूपी से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 220 कछुआ बरामद किया. साथ ही उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर निवासी तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ द्वारा जब्त कछुआ का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के अधिकारियों को बरामद कछुआ सहित गिरफ्तार तस्करों को सौंप दिया गया. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग कार्रवाई में जुट गयी. मिली जानकारी अनुसार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीराम को सूचना मिली कि अंबेडकरनगर से कामाख्या जा रही ट्रेन के एस-4 बोगी में बड़ी मात्रा में कछुआ तस्करी कर ले जाया जा रहा है. सूचना पर चौकस हुई आरपीएफ अधिकारी व जवानों ने ट्रेन पहुंचने से पहले प्लेटफार्म नंबर 2 पर पोजिशन संभाल लिया. शुक्रवार की रात 8 : 30 बजे खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही एस-4 बोगी की घेराबंदी कर तलाशी लेने पर सीट के नीचे 9 बोरियों व 6 बैग में छुपा कर रखे गये कछुआ को बरामद कर लिया गया. इस पूरे ऑपरेशन में आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रीराम के अलावा उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान, हवलदार आकाश चंद्र भारती, प्रभात कुमार, जवान सज्जन कुमार, सुमन कुमार पासवान, विक्रम कुमार आजाद शामिल थे. अंबेडकरनगर-कामख्या (19305 डाउन) एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में कछुआ तस्करी की सूचना मिली. खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एस-4 बोगी में सीट के नीचे बोरी-बैग में छुपा कर रख गये 220 कछुआ बरामद कर यूपी के सुल्तानपुर के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद कछुआ का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक है. इसकी डिलवरी पश्चिम बंगाल के रायगंज में होनी थी. जब्त कछुआ के साथ पकड़े गये तस्कर को वन विभाग के अधिकारी को सौंप दिया गया.

अरविंद कुमार राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version