24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्कर को आरपीएफ ने पकड़ा

शराब तस्कर को आरपीएफ ने पकड़ा

खगड़िया. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से शराब का खेप लेकर खगड़िया पहुंचे तस्कर को आरपीएफ ने पकड़ लिया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, सहायक उप निरीक्षक रणबीर कुमार, आरक्षी विकास कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी आसिफ अली खान ने स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ियों का चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान गाडी संख्या 15904 डाउन चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची. जवानों द्वारा चेकिंग शुरु किया गया. ट्रेन स्टेशन से खुलते ही एक युवक पिट्ठू बैग लिए चलती ट्रेन से एसी कोच से उतरकर पश्चिम यार्ड की तरफ भागने लगा. शक होने पर जवानों ने दौड़ कर युवक को पकड़ लिया. युवक प्लेटफार्म पर बैग पटककर भागना चाहा. लेकिन जवानों ने घेरकर पकड़ लिया. आरपीएफ द्वारा पूछे जाने पर बताया कि वह बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के बृंदावन वार्ड संख्या तीन निवासी रामबोल सिंह के पुत्र लक्ष्मण कुमार उर्फ बुडुल है. वर्तमान में वह बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक वार्ड संख्या 12 में मामा अनीष कुमार के घर पर रहता है. लक्ष्मण ने बताया कि शराब से भरा बैग को जनरल कोच के सटे एसी कोच के बाथरूम में छुपा रखा था. जनरल कोच में बैठ कर यात्रा कर रहा था. गाडी के खगड़िया पहुंचने पर शराब से भरा बैग को बाथरूम से निकाल कर ट्रेन खुलते ही उतर गया. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 9 बोतल शराब तथा तस्कर के जेब से 9070 रुपये बरामद किया गया. तस्कर ने स्वीकार किया कि वह गांव में शराब का कारोबार करता है. लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि वह नावकोठी थाना से हत्या के मामले में 17 महीना जेल भी गया था. आरपीएफ में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें