आरपीएफ ने चार किशोरों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा
चारों किशोरों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया
खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार, प्रधान आरक्षी आकाशचंद्र भारती द्वारा स्थानीय जंक्शन पर गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर चार किशोरों को संदिग्ध अवस्था में बिना अभिभावक के अकेले घूमते हुए दिखाई दिया. पूछताछ करने पर अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी दिनेश मुखिया के पुत्र सोनू कुमार, विशुनदेव पासवान के पुत्र साहेब पासवान, चौथम थाना क्षेत्र के शेरसब्बा गांव निवासी मो शमशाद के पुत्र मो. अरमान, चूत्रकूट गांव निवासी सूरज के पुत्र किशन कुमार बताया. चारों किशोरों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है