आरपीएफ ने किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
आरपीएफ ने किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार ने स्टेशन पर गश्ती व निगरानी के दौरान किशोर को रैंक प्वाइंट के पश्चिमी छोर पर अकेले संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा. पूछताछ करने पर नाम राजा कुमार पिता संतोष पंडित घर रैय्ठी थाना चिरैया जिला सहरसा बताया. राजा कुमार ने बताया कि घर से कल भोज खाने के लिए अलौली आया था. भटक कर पैदल लगभग 20 किलोमीटर कि दूरी चलकर स्थानीय जंक्शन आ गया. आरपीएफ ने किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है