आरपीएफ ने तीन किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा
आरपीएफ ने तीनों किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया
खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरबिंद कुमार राम, सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा प्लेटफार्म पर गश्ती के दौरान तीन किशोर को संदिग्ध स्थिति में अकेले घूमते हुए देखा. पूछताछ करने पर किशोर ने आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी को बताया कि वह बेगूसराय जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 निवासी वीर कुमार यादव के पुत्र भविष्य कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या 6 निवासी दिनेश पासवान के पुत्र आशीष कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या 6 निवासी राजेश पासवान के पुत्र सोहित कुमार है. आरपीएफ ने तीनों किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है