आरपीएफ ने रेलयात्री का मोबाइल खोजकर लौटाया

मोबाइल का कीमत 25 हजार रुपये है. मोबाइल पाकर यात्री बहुत खुश दिखा

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:40 PM

खगड़िया. ट्रेन में यात्रा के दौरान खिड़की से एक यात्री का मोबाइल गिर गया. घटना शनिवार रात की है. करीब सात बजे एक यात्री हिमांशु कुमार ने आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर यात्रा के दौरान मोबाइल गिर जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह परिवार के सदस्य के साथ गाड़ी संख्या 15714 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से पसराहा तक के लिए यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन साहेबपुर कमाल स्टेशन पास कर रही थी कि इसी दौरान बैग उतारने के क्रम में ठोकर लगने के कारण उसका मोबाइल खिडकी से बाहर गिर गया. सूचना के आधार पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के निर्देशानुसार कैमपिंग ड्यूटी सहेबपुर कमाल स्टेशन मे तैनात हवलदार आकाश चंद्र भारती व जवान अविनाश कुमार को सूचित किया गया. दोनों आरपीएफ द्वारा साहेबपुर कमाल यार्ड में काफी खोजबीन कर यात्री का गिरा हुआ वन प्लस कंपनी का मोबाइल बरामद कर लिया गया. जिसकी सूचना संबंधित यात्री को दी गयी. रविवार को आरपीएफ पोस्ट पहुंचे यात्री को मोबाइल लौटा दिया गया. मोबाइल का कीमत 25 हजार रुपये है. मोबाइल पाकर यात्री बहुत खुश दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version