खगड़िया. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में दो दर्जनों जगहों पर पुलिस ने वाहन चेक पोस्ट बनाया है. शुक्रवार को चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 करूआमोड़ चेक पोस्ट पर पुलिस ने बोलेरो से चेकिंग के दौरान 10 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है. जब्त रुपये को प्रशासन ने कोषागार में जमा कराया है. चौथम अंचल अधिकारी रवि राज ने बताया कि करुआमोड़ स्थित चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को भी जांच के दौरान एक बोलेरो वाहन को जांच चेक किया गया तो उसके अंदर से 10.50 लख रुपये नकद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन में सिर्फ चालक सवार था. वाहन चालक से रुपये से संबंधित कागजात की मांग और पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब और कागजात नहीं दिखाया गया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक मो जहांगीर बेलदौर से रुपये लेकर जा रहा था. पूछताछ में चालक जहांगीर ने बताया कि रुपये जमीन निबंधन के लिए गोगरी जा रहे थे. लेकिन कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण सभी रुपये को जब्त कर लिया गया है. जिसकी सूचना चुनाव आयोग को दी गई. बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, सीओ रवि राज एवं थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह भी पहुंचकर मामले की जांच किया. स्टेटिक्स सर्विलांस टीम में अवर योजना पदाधिकारी मनीष कुमार, सहायक व्यय प्रबंधक चंदन कुमार आदि शामिल थे.
चौथम में वाहन चेक पोस्ट पर 10.50 लाख रुपये जब्त
वैध कागजात नहीं होने के कारण सभी रुपये को जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement