परबत्ता में दो पोखरों के जीर्णोद्धार के लिए 2.88 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:16 PM

जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखर व तालाबों का होगा जीर्णोद्धार खगड़िया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि परबत्ता प्रखंड में दो पोखरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए 2. 88 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. श्री चौधरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल, खगड़िया के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कोलवारा फील्ड पोखर (लुटना धार) के जीर्णोद्धार के लिए कुल 76.958 लाख रुपये और महद्दीपुर पोखर के जीर्णोद्धार के लिए 211.951 लाख रुपये स्वीकृत दी गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत हर जिले में पोखर व तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ किया है. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. पहला, मनरेगा योजना के अंतर्गत पांच एकड़ से कम भूखंड में फैले पोखर या तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. दूसरा पांच एकड़ से अधिक बड़े तालाब-पोखर का जीर्णोद्धार लघु सिचाई व जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है. महद्दीपुर व कोलवारा में पोखर के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति दिये जाने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version