भागलपुर के कारोबारी के पास से 3 लाख 88 हजार रुपये जब्त

कारोबारी के पास से 3 लाख 88 हजार जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:14 PM

फोटो.15 कैप्सन. कैंप पर मौजूद पदाधिकारी व कारोबारी. फोटो.16 केप्सन. कैंप पर तैनात महिला पदाधिकारी व सिपाही. प्रतिनिधि, खगड़िया एनएच 31 पर बलुआही के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 88 हजार रुपये बरामद किया है. बरामद रुपये को कोषागार में जमा कराया गया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एक कार से 3.88 लाख रुपये जब्त किया गया. बताया जाता है कि भागलपुर का कारोबारी कार से तीन लाख 88 हजार रुपये लेकर पटना जा रहा था. पुलिस द्वारा कार को जब्त किया गया. कैंप में तैनात निगरानी दल के दीपक कुमार स्कंद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह वाहन चेकिंग चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी सलीम उद्दीन के पुत्र जैहब खान के चार चक्का वाहन से रुपये जब्त किया गया. बलुआही एनएच 31 स्थित कैंप में रुपये की गिनती कर कोषागार में जमा कराया गया. इधर, कारोबारी जैहब खान ने बताया कि व्यापार के लिए रुपये लेकर पटना जा रहे थे. मौके पर एसआइ मनीता कुमारी, महिला पुलिस बल ऐलिना कुमारी, ज्योति कुमारी, स्नेहा कुमारी व दीपक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version