राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग संपन्न

70 शिक्षार्थियों ने लिया प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में भाग

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:17 PM

70 शिक्षार्थियों ने लिया प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में भाग

खगड़िया. शहर के गौशाला रोड स्थित विवाह भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन रविवार को हुआ. वर्ग कार्यवाह कुंदन कुमार ने बताया कि संघ शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण किया जाता है. जिससे स्वयंसेवकों को अनुशासन, देशभक्ति नित्य दिन शाखा में होने वाले कार्यक्रम से अवगत कराया जाता है. शिक्षकों द्वारा स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध, पद विन्यास, योगासन और विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकों को शारीरिक रूप से बलशाली बनाया जाता है. इसके अलावे स्वयंसेवकों को बौद्धिक रूप से मजबूत किया जाता है. सांगठनिक विषयों पर चर्चा, संवाद, बौद्धिक क्लास लिया जाता है. तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग में स्वयंसेवकों को मानसिक रूप से मजबूती प्रदान किया गया. वर्ग को सफल बनाने में शार्दूल द्वारा व्यवस्था विभाग को मजबूती प्रदान की गयी. वर्ग में काशी, बिडूल, मुरारी, वैभव, मोहित तथा नगर के सभी स्वयंसेवकों का सहयोग सराहनीय रहा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर का तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन रविवार को किया गया. इसमें लगभग 70 शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया गया. जिला कार्यवाह पंकज द्वारा सत्र का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version