बागमती नदी पर 56 करोड़ की लागत से बन रहा है पुल चौथम. प्रखंड के नवादा घाट और खरैता घाट के बीच बागमती नदी पर 56 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि पुल गिर गया. जिसके बाद इंजीनियर और मीडिया की टीम सहित स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि पुल गिरने की खबर महज अफवाह निकली. दरअसल में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के देखरेख में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. 560 मीटर के इस पुल का निर्माण कार्य गणेश राम डोकानिया कंपनी को मिला है. जानकारी के मुताबिक 20 स्पेन के इस पुल में 10 स्पेन का निर्माण किया जा चुका है. 11वें स्पेन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा पुल के फाउंडेशन का कार्य लगभग 88 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इन दिनों पुल के ऊपरी छत की ढलाई का कार्य किया जा रहा है. पुल गिरने की अफवाह की खबर पर पहुंचे परियोजना अभियंता शनिवार की सुबह पुल गिरने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता ओमकार नाथ एवं सहायक अभियंता अनुराग मिश्रा नवादा घाट पहुंचे. इस दौरान दोनों ने पुल की जांच की. इसके बाद मीडिया को बताया कि किसी ने अफवाह फैला दिया था. इधर स्थानीय लोगों का कहना था कि पुल के छत की ढलाई के दौरान कुछ मैटरियल नीचे गिरे तो लोगों को लगा कि पुल गिर गया है. जिसके बाद अफवाह फैला दिया गया. बोले परियोजना पदाधिकारी पुल गिरने की खबर महज अफवाह थी. पुल निर्माण कार्य तेज गति किया जा रहा है. इसी वर्ष जून 2025 तक कार्य पूरा करने का टारगेट है. ओमकार नाथ, परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है