जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के उपविजेता रौनक व परणीता किये गये सम्मानित
मंच का संचालन बैडमिंटन संघ के पूर्व सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर ने किया
मुजफ्फरपुर में हुआ था सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप खगड़िया. मुजफ्फरपुर में आयोजित सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के उपविजेता को जिला बैडमिंटन संघ द्वारा रविवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में आयोजित सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रौनक और परिणीता रणधीर उपविजेता बने थे. मुजफ्फरपुर से लौटने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन इनडोर बैडमिंटन हॉल में किया गया. मंच का संचालन बैडमिंटन संघ के पूर्व सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर ने किया. इस अवसर पर बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच प्रसाद ने कहा कि रौनक व परिणीता ने जिले को गौरवान्वित किया है. मुजफ्फरपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बने. जिले वासियों को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है. दोनों खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उपाध्यक्ष सह सर्जन डॉ. प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ की. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत के अलावे स्किल और तकनीक पर भी ध्यान देना होगा. तभी एक अच्छे खिलाड़ी का निर्माण होगा. डॉ राजीव रंजन ने कहा कि बच्चों को अनुशासन और खेल पर ध्यान केंद्रित करने पर बल देना चाहिए. जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्याप्त किए. साथ ही उन्होंने जीवन में खेल की महत्व को समझाएं. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व सचिव डॉ. जैनेन्द्र नाहर, पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव रणधीर सिंह, अमन सिंहा, सदस्य डॉ. राजीव कुमार, मुरारी कुमार, डॉ. पवन कुमार, मुकेश, रणवीर सिंह, युवराज के अलावे लायंस क्लब बेगूसराय,जमुई के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में उपविजेता खिलाड़ी रौनक के पिता सुनील पटेल उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है