नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की ओर से ग्रुप बी के बालिकाओं का कराया गया दौड़ प्रतियोगिता

राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:01 PM

मानसी. स्थानीय रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में ग्रुप बी के बालिकाओं के बीच 100 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर आरती कुमारी पिता अरूण यादव, द्वितीय स्थान पर पल्लवी कुमारी पिता अरूण कुमार यादव और तृतीय स्थान पर गौरी कुमारी पिता संजय यादव रही. प्रतियोगिता में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए यशवन्त ने कहा कि छात्र का धर्म और कर्म केवल पढ़ना और खेलना हैं. जहां खेलकूद से शारीरिक मजबूती मिलती है वहीं पढ़ाई से हर सफलता प्राप्त की जा सकती है. महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के कंधा से कंधा मिलाकर आज चल रही हैं. नशा मुक्त समाज के निर्माण में महिलाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शिक्षक पंकज कुमार परमहंस, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष चन्द्रवंशी, एएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली धाविका को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुरु शंकर कुमार सिंह ने निभायी. मौके पर वार्ड पार्षद मनीष यादव, पाण्डव कुमार यादव, पूर्व और वयोवृद्ध फुटबॉल खिलाड़ी दिपेन्द्र प्रसाद साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version