अनुमंडलीय अस्पताल में ग्रामीण चिकित्सक मार्कशीट का किया गया वितरण
अनुमंडलीय अस्पताल में ग्रामीण चिकित्सक मार्कशीट का किया गया वितरण
गोगरी. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों के बीच ग्रामीण चिकित्सा मार्कशीट का वितरण किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ चंद्र प्रकाश के निर्देश पर प्रधान सहायक आलोक कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को अंक पत्र दिया. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, नगर अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पासवान ने बताया कि द्वितीय बैच के प्रथम पाली में जो ग्रामीण चिकित्सक पास किए थे उन्हें आज मार्कशीट वितरण किया गया, जिसमें दिलीप कुमार, संजय कुमार, रणजीत कुमार, शंभू कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, हरिनारायण साह, आशुतोष कुमार आदि ग्रामीण चिकित्सकों ने मार्कशीट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है