मामा के साथ मिलकर नोटरी के समक्ष किया शादी का नाटक, फिर किया शोषण आरोपित युवक के साथ गोगरी निवासी अमर भगत के विरुद्ध प्राथमिकी खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से यौन शोषण किया गया. पीड़िता ने सहरसा जिले के मारूफगंज निवासी स्व. अनिल भगत के पुत्र सूरज कुमार व गोगरी निवासी अमर भगत के विरुद्ध महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थाना में अमर भगत व सूरज कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 47/24 दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नगर थाना क्षेत्र की स्थाई निवासी हूं. शादी समारोह में नैन हुई थी चार, एक दूजे ने किया प्यार का इजहार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में एक शादी समारोह के दौरान में सहरसा जिले के मारूफगंज निवासी अनिल भगत के पुत्र सूरज कुमार के साथ नैन चार हुई थी. वहीं एक दूजे के लिए प्यार का इजहार किया. तब से दोनों चोरी छिपे फोन पर बातचीत करने लगे. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. छिप-छिप मिलने लगे. इसी दौरान प्रेमी सूरज ने यौन संबंध बनाने की इच्छा जाहिर किया तो मना कर दिया. प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने की बात कही. बीते 21 अगस्त 2021 प्रेमी ने प्रेमिका को मुंगेर बुलाया और सिविल कोर्ट मुंगेर में नोटराईज शादी कर लिया. शादी के बाद प्रेमिका मायके चली गई. प्रेमी प्रेमिका पति पत्नी की तरह रहने लगे. इस दौरान शारीरिक संबंध भी बनाया. ससुराल जाने की बात पर तीन साल तक टालते रहा प्रेमी, मांगने लगा दहेज शादी के एक सप्ताह बीत जाने के बाद प्रेमिका ने सहरसा ससुराल जाने की बात कही. प्रेमी ने माता पिता को मनाने के बाद ले जाने की बात कही. इसी तरह तीन वर्षों तक प्रेमी टाल मटोल करते रहा. फिर अचानक दस लाख रुपये का दहेज की मांग कर दिया. प्रेमी ने प्रेमिका को कहा कि दस लाख रुपये देने पर सामाजिक रूप से शादी कर तुम्हें अपने घर ले जाउंगा. जब रुपये देने से मना किया तो धमकी देने लगा. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस थाना करेगी तो मैं अपने मामा से कहकर तुम्हें जान से मरवा देंगे. कहते हैं थानाध्यक्ष महिला थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है