स्टेशन पर इधर-उधर घूम रही सहरसा की किशोरी बरामद
आरपीएफ को स्टेशन के अधिकृत वेंडर ने सूचना दिया कि प्लेटफार्म पर तीन दिनों से किशोरी इधर उधर घूम रही है
खगड़िया. स्थानीय जंक्शन पर तीन दिनों से अकेले इधर-उधर घूम रही एक किशोरी को आरपीएफ ने बरामद किया है. बताया जाता है कि आरपीएफ को स्टेशन के अधिकृत वेंडर ने सूचना दिया कि प्लेटफार्म पर तीन दिनों से किशोरी इधर उधर घूम रही है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ अरविंद कुमार राम, आरक्षी सज्जन कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, महिला आरक्षी मौसम बाई मीना द्वारा संदिग्ध किशोरी को प्लेटफार्म संख्या 2 के पश्चिमी साइड से रेस्क्यू किया गया. आरपीएफ ने बताया कि सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव निवासी कैलाश कुमार सिंह की पुत्री खुशी कुमारी अपना नाम बताया. खुशी ने बताया कि वह घर से बीते 01 जुलाई को भाग कर खगड़िया आयी थी. खगड़िया स्टेशन पर ही रह रही थी. घर से भाग कर आने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है