सक्षम ने मनायी संत रविदास जयंती
सक्षम ने मनायी संत रविदास जयंती
गोगरी. जमालपुर के रजिस्ट्री चौक स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में सक्षम की ओर से संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता सक्षम के उपाध्यक्ष दिलीप पासवान ने की. इस अवसर पर दिव्यांगजन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ऐसे महात्मा थे जिन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे. ये 1520 ई से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन के पुरोधा के रूप में उभर कर सामने आये थे. उनके उपदेशों और लेखन ने समाज को धार्मिक सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से प्रभावित किया. वहीं संघ के प्रदेश सचिव विनय कुमार मिश्रा एवं संयुक्त सचिन संदीप पटेल ने कहा कि संत रविदास ने मन चंगा तो कठौती में गंगा जैसे प्रसिद्ध दोहे को चरितार्थ किया था. इस अवसर पर दिव्यंजन कल्याण समिति के अनुमंडल उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, मोहम्मद दाऊद अली, शुभ कुमार, शकील अहमद, रामदेव कुमार, प्रेम कुमार प्रवीण, नौशाद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है