साक्षी ने नीट में प्राप्त किया 675 अंक
साक्षी ने नीट में प्राप्त किया 675 अंक
खगड़िया. प्राइवेट शिक्षक की बेटी साक्षी राज ने नीट की परीक्षा में परचम लहाराया है. साक्षी नीट की परीक्षा 675 अंक प्राप्त किया है. शहर के योशादा नगर वार्ड संख्या 23 निवासी संजय कुमार व गीता कुमारी की पुत्री साक्षी राज ने घर से तैयारी कर नीट में सफलता पायी है. साक्षी राज ने बताया कि वे संत जेविर्यस गौशाला रोड से 10वीं व पीसीएस हाई स्कूल परबत्ता से 12वीं की है. साक्षी की सफलता पर ब्रह्मदेव शर्मा, शिक्षक मनीष कुमार, शिक्षक राजकुमार, नवीन कुमार, प्रधानाध्यापक विश्वजीत सिंह ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है