फाइलेरिया जांच शिविर में 212 लोगों का लिया गया सैंपल

शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:19 PM
an image

चौथम. प्रखंड के नवटोलिया स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में गुरुवार की रात्रि को फाइलेरिया जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का खूब स्वागत किया गया. तथा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण भी शिविर के माध्यम से किया गया. प्रभारी ने बताया कि फाइलेरिया की जांच, कुष्ठ की रोगियों की पहचान एवं अन्य जांच भी शिविर में किए गए. प्रभारी ने बताया कि जांच के उपरांत पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का निःशुल्क इलाज एवं दवाई उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर में कुल 212 व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लिया गया. मौके पर ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अमर कुमार, पर्यवेक्षक करण कुमार, आशा कार्यकर्ता शबनम कुमारी, हीरा कुमारी, मंजुला कुमारी, किरण कुमारी, सेविका अनिता कुमारी, बबीता कुमारी, मधुबाला कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version