Loading election data...

दो दिवसीय राज्यस्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लेंगे भाग

दांतों के बारे में दी जायेगी आधुनिक जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:07 PM
an image

राज्यस्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे आइडीए के स्टेट सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ………… फोटो.16 केप्सन. उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित करते डॉ मानवेंद्र, डॉ. नाहर, डॉ कुमार देवव्रत ……… प्रतिनिधि, खगड़िया आगामी 30 नवंबर से जिले में आयोजित होने वाली बिहार राज्य दंत चिकित्सा परिषद का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाग लेंगे. बताया जाता है कि अधिवेशन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक शहर के गोल्डन रिजॉर्ट रहीमपुर एनएच 31 पर होगा. कॉन्फ्रेंस में पूरे बिहार के विभिन्न जिले से सैकड़ों की संख्या में दंत चिकित्सा के विशेषज्ञ शामिल होंगे. आइडीए के सचिव डॉ. कुमार देवव्रत ने बताया कि स्टेट स्तरीय कॉन्फ्रेंस में आधुनिक चिकित्सा एवं विभिन्न प्रकार की आधुनिक जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पेशेवर चिकित्सकों को नवीन विषयों व अवधारणाओं की जानकारी मिलेगी. कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. नाहर, सचिव डॉ. कुमार देवव्रत ने बताया कि दो दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस का में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाग लेंगे. उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने डेंटल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने की सहमति दी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. नाहर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है. रविवार को राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी का जायजा लेने के लिए आइडीए के राज्य सचिव डॉ. मानवेंद्र कुमार, स्टेट अध्यक्ष अरविंद खत्री, उपाध्यक्ष डॉ. बलवंत कुमार, डॉ मृत्युजय कुमार, डॉ. राहुल कुमार अकेला, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. उज्ज्वल कुमार खगड़िया पहुंचे. उन्होंने आईडीए के जिला सचिव डॉ. कुमार देवव्रत से तैयारी की जानकारी ली. सचिव ने मिनट टू मिनट होने वाले कार्यक्रम की जानकारी स्टेट सचिव व अध्यक्ष को दिया. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार, डॉ. जैनेंद्र नाहर, डॉ. नागमणि नंदन, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. अमित कुमार आनंद, डॉ. प्रभांशु कुमार, डॉ. कविंद्र कुमार, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. नवनीत केडिया, डॉ मनीष कुमार, डॉ. स्नेहा कुमारी, डॉ. किसलय कनिका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version