मिनी गन फैक्ट्री का संचालक सरपंच हो गया फरार

मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के दियारा इलाका हथियार तस्कर व शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:01 PM

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के दियारा इलाका हथियार तस्कर व शराब कारोबारियों के लिए सैफ जोन माना जा रहा है. यह क्षेत्र दुर्गम इलाका है. जहां जाने के लिए रास्ते नहीं है, पुलिस को नाव के सहारे ही अपराधियों तक पहुंचने का सहारा है. इसी का फायदा उठाकर हथियार तस्कर छिपकर कोसी व बागमती नदी किनारे सुनसान जगहों पर अवैध धंधा करते हैं. लेकिन पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. थाना क्षेत्र के सहुरी दियारा इलाके में तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नदी तैरकर पुलिस ने दबोचा. बताया जाता है कि उत्तर माड़र पंचायत के सहुरी गांव से एक किलोमीटर दूर बागमती नदी किनारे बहियार में हथियार तस्कर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. मोरकाही पुलिस व एसटीएफ ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ने की कोशिश किया तो सभी तस्कर भागने लगा. पुलिस बल ने खदेड़कर तीन तस्कर को पकड़ लिया. लेकिन, एक तस्कर सरपंच रवि राम उर्फ रतन राम बागमती नदी में कूदकर भाग गया. बताया जाता है कि पकड़ाये तस्कर की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वर्धा गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी मो. वजाहत के पुत्र मो मुस्तकीम, मिर्जापुर वर्धा वार्ड संख्या 9 निवासी मो इलहाम के पुत्र मो. औरंगजेब एवं मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के छोटी बलहा गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी मो. सब्बीर आलम के पुत्र राजू आलम के रूप में हुआ है. पुलिस के पूछताछ में भागने वाले व्यक्ति के बारे में हथियार तस्कर राजू आलम ने बताया कि अमनी पंचायत के स्व. रामगुलाम राम के पुत्र रवि राम उर्फ रतन राम बताया. गिरफ्तार तस्कर मो राजू ने पुलिस को बताया कि रवि राम उर्फ रतन राम मिनी गन फैक्ट्री का मास्टर माइंड है. पुलिस सहुरी गांव के दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया. मिनी गन फैक्ट्री संचालन का मास्टर माइंड अमनी पंचायत के वर्तमान सरपंच रवि राम उर्फ रतन राम बताया जा रहा है. हालांकि मोरकाही पुलिस ने रवि राम उर्फ रतन राम का नामजद अभियुक्त बनाया है. बताया जाता है कि रवि राम उर्फ रतन राम वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर चुनाव लड़ा था. जो वर्तमान सरपंच है. बताया जाता है कि इससे पहले अपराध की दुनिया में शामिल था. सबसे चर्चित कांड अयान अपहरण कांड में भी आरोपित रह चुका है. बताया जाता है कि इसके विरूद्ध अपहरण, हत्या,लूट,रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं. रवि कई मामले में जेल भी जा चुका है. इसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है. मिनी गन फैक्ट्री का का संचालन बीते एक सप्ताह पहले ही शुरू किया था. बताया जाता है कि हथियार तस्करी को लेकर अलर्ट है. पुलिस ने तकनीकि शाखा व गुप्त चर के माध्यम से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड कर दिया. तस्करों के मंसुबे पर पानी फेर दिया. बताया जाता है कि मिनी गन फैक्ट्री संचालन के लिए आर्थिक सहायता अमनी के रवि राम करता था. जबकि छोटी बलहा के राजू आलम कारोबार को बुलाया था. दोनों ने मिलकर सहुरी के दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन शुरू किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हथियार तस्करी में शामिल रवि राम उर्फ रतन राम लाखों रूपये अर्जित किया है. बताया कि रवि को हथियार तस्करी से प्रत्येक माह हजारों रूपये की आमदनी हो रही थी. एक देशी कट्टा निर्माण में दो हजार से तीन हजार रूपया होता था. लेकिन, इसके अपराधियों के हाथों में दस हजार रूपये में बेचता था. बताया जाता है कि हथियार डिलेवरी देने वाले व कारिगर को भी रूपया देता था. डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि डीआईयू, एसटीएफ व मोरकाही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सहुरी गांव के बहियार में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. डीएसपी ने बताया कि बाढ़ के पानी से घिरे खेत में सुनसान जगहों पर तीनों तस्कर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. जहां से 17 प्रकार के अर्धनिर्मित उपकरण बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया तस्करों के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 121/24 दर्ज कर लिया गया है.आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मौके पर मोरकाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, अवर निरीक्षक मो. अकरम खान,एसआई मो अख्तर, एसआई राजू कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version