सत्संग से होता है आध्यात्मिक ज्ञान: चतुरानंद
सत्संग से होता है आध्यात्मिक ज्ञान: चतुरानंद
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव स्थित सत्संग मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के अवसर पर प्राधान आचार्य स्वामी चतुरानंद महाराज ने मोक्ष प्राप्ति के सुगम मार्ग बताये. सत्संग के दौरान इन्होंने ध्यान की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सत्संग में आध्यात्मिक ज्ञान की वर्षा होती है. ज्ञान की अमृत गंगा में स्नान कर सत्संग प्रेमी सूक्ष्म ज्ञान की प्राप्ति कर ध्यान योग कर पुनर्जन्म में मानव की महान काया प्राप्त करते हैं. वही मानव जीवन में कर्म की प्रधानता बताते इन्होंने कहा कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा. क्रोध पर काबू पाने को कहा क्रोध विनाश का जड़ है गुरु का ध्यान करने से शांति संभव है. उन्होंने कहा मानव को सदाचार का पालन करना आवश्यक है. संसार में कुछ भी बन जाइए शांति व कल्याण संभव नहीं है. परमात्मा की भक्ति कर संतों के बताये मार्ग पर चलते हुए सच्चे दिल से साधना करने से ईश्वर की प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने सच्चे दिल से साधना करने से ईश्वर की अवश्य प्राप्ति होगी. मौके पर स्वामी शाहीशरण महाराज ने ज्ञान की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना ज्ञान के संसार में कोई काम नहीं हो सकता है ज्ञान का सही अर्थ होता है जगना. उन्होंने ध्यान करने की विधि बताते हुए कहा गुरु का ध्यान कीजिए आत्म दृष्टि प्राप्त होने के बाद भेदभाव खत्म हो जाता है. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यानंद सिंह, शिक्षक सुजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, कोमल कुमारी , पन्ना सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है