खगड़िया. परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के लगार पंचायत के बिशौनी गांव में त्रिपुरा आवास परिसर में श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में छह जनवरी को आत्म उद्धार कारक सत्संग आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम शंभुनाथ मिश्र, बमबम मिश्र व सिन्धु मिश्र के आवास पर कार्यक्रम होगा. संत-महात्माओं के उद्गार व मशहूर कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम में कई जिले के लोग शिरकत करेंगे. स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि जन्म होने पर सभी प्राणियों का मृत्यु निश्चित है. ईश्वर किसी भी प्राणियों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. हालांकि आत्मा अजर-अमर है. देह का त्याग होता है, आत्मा का नहीं है. इसलिए आत्मा को स्वस्थ बनाए रखें. भजन, सत्संग, गुरु भक्ति, माता-पिता की भक्ति, सेवा, ईश्वर का जप व ध्यान, साधना, धर्म-आध्यात्म से रूचि, धार्मिक ग्रंथों का पठन-पाठन, गरीबों की सेवा आदि से आत्मा स्वस्थ रहती है. ऐसे लोगों का परलोक का रास्ता सुगम होता है. उन्हें सद्गति मिलती है. जो अजर-अमर है, उसको मजबूत रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है