चौथे पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह

सत्य नारायण मुखिया से लेकर प्रमुख के पद पर रहकर चौथम एवं खेती पंचायत के विकास को काफी आगे बढ़ाएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:39 PM

चौथम. भाकपा बिहार राज्य परिषद के तत्कालीन सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि शुक्रवार को मनायी गयी. इस अवसर पर कैथी हटिया के प्रांगण में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा को संबोधित करते राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने कहा पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह जनता के सवालों को लेकर लड़ते हुए कोरोना बीमारी के चलते शहीद हो गए. भाकपा को बिहार में मजबूत करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. जिसको कदापि भुलाया नहीं जा सकता है. राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि सत्यनारायण प्रोफेसर की नौकरी छोड़ने के बाद लगातार खगड़िया जिला में कम्युनिस्ट आंदोलन एवं बिहार में राज्य सचिव बनने के बाद पूरे बिहार में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया. वहीं पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक कम्युनिस्ट पार्टी के 1978 से सदस्य बनकर लगातार जनता के सवालों को लेकर लड़ते हुए कोरोना बीमारी के चलते शहीद हो गए. सत्य नारायण मुखिया से लेकर प्रमुख के पद पर रहकर चौथम एवं खेती पंचायत के विकास को काफी आगे बढ़ाएं. 90 से 2000 तक विधायक बनकर लगता जनता का आवाज बनकर प्रशासनिक पदाधिकारी से लड़ते हुए चौथम विधानसभा के विकास के काम को लगातार आगे बढ़ने का काम किया. उनके काम को कदापि भुलाया नहीं जा सकता. श्रद्धांजलि सभा को बिहार महिला समाज प्रदेश महासचिव राजश्री किरण, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर चंद्रभूषण सिंह, कैलाश सिंह, महेंद्र महीप, रमेशचंद्र चौधरी, नीलू देवी, संजय कुमार रविंदर यादव, पुनीत मुखिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version