नौ दिसंबर से बंद है स्कूल, दर्जनों छात्र पहुंचे प्रखंड कार्यालय
मामला चौथम प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला नवादा का
बीआरसी भवन और प्रखंड कार्यालय के बाहर अधिकारियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी मामला चौथम प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला नवादा का चौथम. पढ़ाई से वंचित हो रहे चौथम प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला नवादा के छात्र एवं छात्राओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय और बीआरसी भवन के आगे जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का पठन पाठन बीते नौ दिसंबर से ही ठप है. एमडीएम भी बंद है. शिक्षा विभाग के अधिकारी अब तक देखने तक के लिए स्कूल नहीं पहुंचे हैं. इसी से नाराज होकर स्कूल की दर्जनों छात्र एवं छात्राएं सहित अभिभावक मंगलवार को चौथम प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए. सबसे पहले पंचायत सरकार भवन पहुंचे. जहां हंगामा और नारेबाजी किया गया. वहां मुखिया को छात्रों ने आवेदन दिया. फिर बीआरसी भवन के आगे नारेबाजी किया गया. बीआरसी भवन में बीईओ नहीं थे. फिर छात्रों का जत्था ब्लॉक कार्यालय पहुंचा. जहां गेट पर जमकर नारेबाजी किया गया. जहां छात्रों ने बीडीओ को अपना आवेदन सौंपा. इधर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने बताया कि छात्रों द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जाएगी कि आखिर किसकी लापरवाही से पठन पाठन ठप है. जांच कर वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है