चौथम. प्रखंड स्थित शिवाधिन महावीर इंटर विद्यालय चौथम में छह वर्षों से बंद पड़ा कमरा को बुधवार को खोला गया. कमरा का ताला अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बीइओ अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष चौथम के देख रेख में खोला गया. प्राचार्य राम प्रसाद ने बताया कि 2018 में तत्काल विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राधेश्याम सिंह द्वारा विद्यालय के एक कमरे में बच्चों का प्रमाण पत्र सहित कई अभिलेख रखकर ताला मारकर फरार हो गये थे. कई बार इसको लेकर प्रयास किया गया पर ताला नही खुल सका था वहीं आज कमरे का ताला खुलने से जहां कई बच्चों का प्रमाण पत्र मिलने से आगे की पढ़ाई में सहयोग मिल सकेगा. कमरा बंद रहने के कारण कई विद्यार्थी स्कूल का चक्कर लगा रहे थे उनका प्रमाण पत्र अब मिल सकेगा. इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक जयकुमार यादव, शिक्षक पंकज कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, श्रवण कुमार पासवान, रीनू कुमारी, रंजीत कुमार, अरसद अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है