खगड़िया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों को आगामी चार अक्तूबर तक बंद कर दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि बाढ़ प्रभावित 194 स्कूलों को आगामी चार अक्तूबर तक बंद रखा जायेगा. मालूम हो कि परबत्ता, सदर प्रखंड के कुछ भागों में पानी आने के कारण पहले ही 81 स्कूलों को बंद कर दिया गया था. कोसी के जल स्तर बढ़ने के बाद 113 स्कूलों को बंद कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है