दरवाजे पर खड़ी स्काॅर्पियो की हुई चोरी
थाना क्षेत्र की पश्चिमी ठाठा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 से चोरों ने दरवाजे पर खड़ी स्काॅर्पियो की चोरी कर ली.
मानसी. थाना क्षेत्र की पश्चिमी ठाठा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 से चोरों ने दरवाजे पर खड़ी स्काॅर्पियो की चोरी कर ली. घटना बीते मंगलवार देर रात की है. पीड़ित बबलू यादव ने बताया कि वह मंगलवार की रात स्काॅर्पियो वाहन बीआर 34पी 0008 को दरवाजे पर खड़ी कर सोने चला गया था. जब बुधवार की सुबह जगा तो स्काॅर्पियो दरवाजे पर से गायब थी. काफी खोजबीन की पर नहीं मिली. वहीं सीसीटीवी देखने के बाद चोरी होने की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर वाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी. मानसी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 315/24 दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है